Additional Resource

COVID-19 अपडेट करें (Hindi)

अंतिम-दिनों के संतों के यीशु मसीह के गिरजे की प्रथम अध्यक्षता और बारह प्रेरितों की परिषद ने दुनिया भर में गिरजे के सदस्यों को निम्नलिखित पत्र 12 मार्च 2020 को भेजा है ।

प्रिय भाइयों और बहनों,

जैसा कि 11 मार्च 2020 के हमारे पत्र में वादा किया गया था, हम संसार भर में COVID-19 से संबंधित बदलती परिस्थितियों पर निरंतर नजर बनाए हुए हैं ।  हमने गिरजे के स्थानीय मार्गदर्शकों, सरकारी अधिकारियों और डॉक्टरों की सलाह पर विचार किया है, और इस विषय में प्रभु के मार्गदर्शन की खोज की है ।  अब हम निम्मलिखित नवीनतम निर्देश देते हैं ।

तुरंत प्रभाव से, गिरजे के सभी सार्वजनिक समारोहों को अगली सूचना मिलने तक अस्थायी रूप से दुनिया भर में स्थगित किया जा रहा है । इनमें शामिल है:

स्टेक सम्मेलन, मार्गदर्शक सम्मेलन और अन्य बड़े समारोह ।

प्रभु-भोज सभाओं सहित सभी सार्वजनिक आराधना सभाएं ।

शाखा, वार्ड और स्टेक गतिविधियां ।

जहां संभव हो, आवश्यक मार्गदर्शक सभाओं का संचालन तकनीकी साधनों के माध्यम से करें । विशेष प्रश्न स्थानीय पौरोहित्य मार्गदर्शकों से पूछे जा सकते हैं । अन्य विषयों से संबंधित निर्देश उपलब्ध कराए जाएंगे ।

धर्माध्यक्षों को स्टेक अध्यक्ष से सलाह करनी चाहिए कि सदस्यों को महीने में कम से कम एक बार प्रभु-भोज कैसे उपलब्ध कराया जाए ।

हम एक-दूसरे की देखभाल करने के उनके सेवकाई प्रयासों के लिए सदस्यों को प्रोत्साहित करते हैं ।  दूसरों को आशीष देने और सहायता करने के लिए हमें उद्धारकर्ता के उदाहरण का पालन करना चाहिए ।

अनिश्चितता की इस घड़ी में हम प्रभु के प्रेम की अपनी गवाही देते हैं ।  वह आपको आनंद प्राप्त करने की आशीष देगा जब आप प्रत्येक परिस्थिति में यीशु मसीह के सुसमाचार को जीने का संपूर्ण प्रयास करते हैं ।

भवदीय,

प्रथम अध्यक्षता और बारह प्रेरितों की परिषद